प्रिय शिव शक्ति/ Twin Flame,
मैं यह भाव आपको बताना चाहती हूँ कि
1- यदि आप ट्विन फ्लेम journey मे हैं, तो आप यह समझिये कि आप एक ही आत्मा को दो भिन्न शरीरो मे बाँट रहे हैं.
2- जब ऐसी आत्माये जन्म लेती हैं तो, एक दूसरे को ढूंढ़ती रहती हैं. और इनका उद्देश्य अपनी आत्मा को शुद्ध करना होता हैं और जग कल्याण.
3- ऐसा भी होता हैं कि दोनों रनर (दूर भागना) चेंजर (पीछे भागना) का खेल खेलते हैं,, जो आत्मा पहले evolve हो गयी होती हैं,, जिसको पता होता हैं कि उसका ट्विन हैं, वह चेंज करती हैं और दूसरी भागती रहती हैं.
4- वैसे रनिंग चैसिंग गेम काफ़ी लम्बा चल सकता हैं लेकिन अगर रनिंग चैसिंग ख़त्म करना हो तो आपको खुद पर काफ़ी काम करना होगा. इनर वर्क.
5- अब प्रश्न उठता हैं कि ट्विन फ्लेम से यूनियन या रीयूनियन कैसे हो ?
आपको आपकी एगो को ख़त्म करके सोल पार्ट पर प्रगति करनी होंगी, आप meditation को माध्यम बना सकते हैं. जब आप सोल बेस हो जायेंगे तो आप सभी के लिए अतयंत प्रेम अनुभव करेंगे,, और तब आप पाएंगे कि आप अपने ट्विन के बस करीब ही हैं,, और अचानक ऐसा होगा कि आपका ट्विन से union हो जायेगा.
6– अगर आप खुद पर वर्क कर रहे हैं तो इसका सीधा असर आपके ट्विन पर भी हो रहा हैं,,, आप खुद पर inner work करेंगे तो आपका ट्विन खुद ही खींचा चला आएगा.
अगर आप inner work करेंगे तो आपको डरने कि कोई जरुरत नही हैं. आपका union कोई नहीं रोक सकता.
इनर वर्क से मतलब हैं,, कि आप एगो को छोड़कर सोल बेस बनिए और ट्विन से union के लिए यूनिवर्स से कहिये और इस पर भरोसा भी करिये.
(कुछ ट्विन एक दूसरे से अलग हो जाते हैं,, उसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं या ट्विन्स से क्या क्या गलतिया हुई हो सकती हैं ? )
बाते जो ट्विन सोल से आपको दूर कर सकती हैं
1- अगर आपने कभी भी ये माना हो या विचार लाया हो कि आप दोनों मिल नहीं सकते या एक नहीं हो सकते,,,
2 – या किसी भी प्रकार का डर या सामाजिक मान्यता का दबाव ( सामाजिक दबाव मे आकर intuition या message को ignore करना ) , जाति भेदभाव, ( भिन्न जाति होने पर मान लेना कि एक नहीं हो पाएंगे )या फिर wrong माइंड conditioning ( जैसे परिवारों की
बात मानकर दबाव मे बाते मान लेना और inner सोल की आवाज़ को ना सुनना)…… आप inner belief को ठुकराकर,,, जो आपको society द्वारा सिखाया जाता हैं उसे ही मानते हैं, तो ट्विन से दूर जा सकते हैं… इन सबके कारण आपके chakras ब्लॉक भी हो जाते हैं.
3- पितृ दोष का होना ( परन्तु यदि आप खुद पर वर्क करते हैं,, अपनी सोल पर वर्क करते हैं,, या मैडिटेशन या विपश्यना करते हैं, तो आपको रीयूनियन होने मे divine पूरा हेल्प करेंगी ही.
4 – अगर आप बहोत जरुरत से ज्यादा मेटेरियलिस्टिक हैं तो भी आप ट्विन से दूर हो जाते हैं.
5- फॅमिली ड्रामा,, यदि आप कार्मिक journey मे हैं और आप family ड्रामा मे फसकर अपनी सोल पर वर्क नहीं करते तो भी आप ट्विन से दूर हो सकते हैं,
6- ट्विन को दूर करने वाले आप खुद ही हैं क्यूंकि आप कही ना कही कुछ पल के लिए ये सोच लेते हैं कि आपका मिलना मुश्किल हैं, या आपकी शादी नहीं हो सकती, या आप अभी उनके काबिल नहीं हैं,
7- अगर आप ट्विन फ्लेम आपको कुछ बता रहा हैं या कुछ समझा रहा हैं तो उस पर काम करिये उस पर बिलीव करिये, क्यूंकि उसका purpose ही आपको इम्प्रूव करना हैं,, आपकी ग्रोथ करना हैं,, और इसलिए वो आया हैं,
ट्विन से रीयूनियन के उपाय ,,
– ️खुद पर काम करें,, अपनी सोल ग्रोथ पर काम करें
– ️अपनी inner हीलिंग करें, chakras हीलिंग करें
– ️यूनिवर्स के लिए बिलीव सिस्टम को बढ़ाये
– ️अपने ट्विन के लिए surrender करें,, या गॉड को खुद को सरेंडर करें, आपको बस एक बार सोचने की जरुरत हैं,, आप फिर से रीयूनियन मे आ जायेंगे,
– ️पितृ दोष का उपाय करें
–️Agar आप अपने ट्विन कि एनर्जी को फील करते हैं तो कोई भी ताकत आप दोनों को अलग नहीं कर सकती. अब कोई सोशल ड्रामा आपको अलग नहीं कर सकता,,
–️ट्विन के मिलने के बाद सबसे बड़ी गलती ये होती हैं कि वे चुप रहते हो और spiritual talk ना कर रहे हो,, और एनर्जी और फीलिंग को बस फील ही करने ही कोशिश करते हो. यदि ऐसा किया जाता हैं तो कठिन समय आने पर सेपरेशन हो सकता हैं .. वैसे तो ट्विन spiritual टॉक्स करते ही हैं.
– ️Surrender is so so important,, अगर आप जान गए हैं कि ,, आपकी awakening हुई हैं,, और आप पार्टनर कि awakening करना चाहते हैं तो inner वर्क, सोल पर work करना बंद मत करिये,,, क्यूंकि 99/100 रैंक पर जाकर आउट होने जैसी बात हो जाएगी… आप खुद पर वर्क करते रहिये आपका रीयूनियन तय हैं और definitely ये आपकी physical, mental और spiritual ग्रोथ करेगा.
यदि आप हमसे जुड़ना चाहते है तो आप www.cardastrology.com पर विजिट कर सकते है!
फ्री वेदिक कार्ड रीडिंग और प्रिडिक्शन के लिए भी आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है!