रिटर्न टिकिट तो कन्फर्म है

रिटर्न टिकिट तो कन्फर्म है

इसीलिए मन भरकर जिये
मन में भरकर ना जिये,

छोड़िये शिकायत
शुक्रिया अदा कीजिये,

?

और कहते है कि ??

जितना है पास
पहले उसका मज़ा लीजिये,

चाहे जिधऱ से गुजारिये
मीठी सी हलचल मचा दीजिये,

उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है
अपनी उम्र का मज़ा लीजिये,

??

क्युंकि

Return Ticket
तो कन्फर्म है ???